उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष ने रामपुर तिराहा पहुंच शहीद स्मारक पर शहीदों को किया नमन

देहरादून/रामपुर तिराहा

रविवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद कें उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल एवं वन प्रतिपालक व राज्य आंदोलनकारी राजीव तलवार कें साथ राज्य आंदोलनकारी मंच कें प्रदेश प्रवक्ता मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा शहीद स्मारक जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

 

बताते चलें कि सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष पद की जिल्मेदारी मिलने के बाद सुभाष बड़थ्वाल शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन करने यहां पहुंचे थे।

इस मौके पर शहीद स्मारक पर स्व. महावीर शर्मा कें परिजन व ग्राम प्रधान व पटवारी कें साथ सेवा निवृत प्रधानाचार्य एवं काफी संख्यां में लोग मौजूद रहे। जिनके द्वारा बडथ्वाल कें साथ पहुंचे राजीव तलवार एवं प्रदीप कुकरेती का भी शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। सुभाष बड़थ्वाल ने दिवंगत पंडित महावीर शर्मा कें योगदान की प्रशंसा करते हुये कहा कि जहां लोग एक इंच भूमि कें लिये खून खराबा करते हैं वहां शहीद स्मारक बनाने हेतु भूमि दान करके एक बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। सुभाष ने महावीर शर्मा की बनने वाली मूर्ति के कार्य प्रगति का भी जायजा लिया। सम्मान परिषद कें उपाध्यक्ष ने रुड़की कें घायल वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रकाश कान्ति से उनके आवास पहुंच उनसे मुलाकात की औऱ उनकी समस्याओं को सुना एवं मुख्यमन्त्री को अवगत कराने का भरोसा दिया।

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से प्रदीप कुकरेती ने पुनः पुरानी मांग दोहराई कि रामपुर तिराहे पर बस स्टाप बनाया जाय जिससे लोग रुके और राज्य आंदोलन का इतिहास को जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published.