देहरादून
लंबे समय से कड़ा उठान और उसके निस्तारण के संबंध में MDDA कॉलोनी डालनवाला की आवाज बने वरिष्ठ समाजसेवी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव टीटू प्रवीण त्यागी ने निस्तारण न होने के चलते रोष व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 47 चंद्र रोड एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला में सड़क किनारे डाले जा रहे रोज के कूड़े से गर्मी के चलते वार्ड वासियों और विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे डल रहे भरी भरकम कूड़े को लेकर वार्ड के लोग में आक्रोशित नजर आ रहे हैं।उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से इस समस्या का जल्दी ही निराकरण करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने ने कहा कि वार्ड में कहीं भी कूड़ा डालने की जगह नहीं है। बीती 17 मई को भी नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सुपरवाइजर सोहनलाल के माध्यम से कूड़े की समस्या के बारे में वार्ड वासियों का हस्ताक्षर युक्त एक शिकायती पत्र सौंपा जा चुका है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खुद मौका मुआयना करने के बावजूद आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि चंद्र रोड वाले पुल के पास नगर निगम की जमीन खाली पड़ी जमीन को कूड़ा दान बनाने में वार्ड 47 और वार्ड 28 के दोनों पार्षद भी सहमत हैं वहां पर पर्याप्त भूमि भी है। जिसका प्रयोग इस काम के लिए किया जा सकता है।
हालांकि कॉलोनी में जिस जगह सड़क किनारे कूड़ा डल रहा है उसके ठीक सामने ही पब्लिक स्कूल भी मौजूद है। गंदगी की वजह से स्कूली बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा लगातार मंडरा रहा है। वही स्थानीय लोगों को भी आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं इस कूड़े पर लगातार पशु विचरण करते दिख जाते हैं, जिनके कारण यहां पर कूड़ा और ज्यादा फैल जाता है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से अनुरोध कर कहा कि वह जल्द से जल्द इस समय का समाधान कराएं, ताकि वार्ड वासियों के साथ ही स्कूली बच्चों को राहत मिल सके।
बताते चलें कि इस समस्या के बारे में वार्ड पार्षद अजय त्यागी भी नगर स्वास्थ्य अधिकारी से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध कर चुके हैं।