नैनीताल पुलिस ने उत्तराखंड के कई जिलों के बैंकों में नकली सोना गिरवी रख लोन लेने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

देहरादून/नैनीताल

जनपद नैनीताल में वर्ष 2024-25 के दौरान हल्द्वानी, बनभूलपुरा और मुखानी थाना क्षेत्रों में बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर गोल्ड लोन लेने के मामले सामने आए। बैंक ऑडिट में जब आभूषणों की जांच हुई तो वे नकली पाए गए, जिसके बाद संबंधित बैंकों ने मुकदमे दर्ज कराए।

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसपी नगर प्रकाश चंद्र व सीओ नितिन लोहनी की निगरानी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और थाना पुलिस की टीम गठित की गई। इसी क्रम में 28 मई को मुखबिर की सूचना पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क, नैनीताल रोड से अभियुक्त अखिलेश सिंह नेगी और पवन सिंह फर्सवाण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 111 ग्राम वजनी 8 नकली सोने की चूड़ियां, जिन पर फर्जी होलोग्राम भी लगा था, बरामद की गईं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली सोना दिल्ली से आता है, जिस पर गिरोह नकली हॉलमार्क लगवाकर बैंकों से लोन लेता है।

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अल्मोड़ा और दूसरा बागेश्वर का निवासी है। इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। साथ ही, बैंकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। टीम के लिए ₹2,500 इनाम देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.