देहरादून,
शहर में शनिवार देर शाम अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला।
इस दौरान हुए एक बड़े हादसे में शिमला बाईपास निवासी एक 63 वर्षीय महिला की तेज आंधी के चलते यूकेलिप्टिस का पेड़ गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका की पहचान रेखा (63 वर्ष) के रूप में हुई है। वह शाम को तहसील की पार्किंग की ओर से सब्जी लेकर लौट रही थीं, तभी तेज आंधी में अचानक एक लिप्टिस का पेड़ उखड़कर उनके ऊपर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।