उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल,राज्य के निदेशक स्तर से लेकर कई जिला चिकित्साधिकार्यों (JD) और अन्य वरिष्ठ पदो पर बैठे डॉक्टर्स के बंपर ट्रांसफर,लिस्ट जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बड़े फेरबदल,राज्य के निदेशक स्तर से लेकर कई जिला चिकित्साधिकार्यों (JD) और अन्य वरिष्ठ पदो पर बैठे डॉक्टर्स के बंपर ट्रांसफर,लिस्ट जारी

देहरादून

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बुधवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत राज्य भर में कई वरिष्ठ डॉक्टरों के बम्पर तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में निदेशक स्तर से लेकर कई जिला चिकित्साधिकारी (JD) और अन्य वरिष्ठ पदों पर भी बदलाव किए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने इस बदलाव के संदर्भ में बयान देते हुए कहा यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावशाली और सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों और चिकित्सकों की नई तैनाती से सभी स्थानों पर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। हम निरंतर कोशिश कर रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्तराखंड में गुणवत्ता में वृद्धि हो और अस्पतालों की कार्यप्रणाली को और ज्यादा पारदर्शी बनाया जा सके।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा इन बदलावों का उद्देश्य न केवल कार्यकुशलता को बढ़ाना है, बल्कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाना है। इस बदलाव के साथ ही विभाग ने सुनिश्चित किया है कि जो अधिकारी तैनात किए गए हैं, वे अपने नए स्थानों पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.