देहरादून
कनौजिया समाज महासभा देहरादून (रजि.) द्वारा कनौजिया समाज पंचायत घर नेशविला रोड पर राजपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मिनिस्टर खजान दास के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी दीर्घायु और मंगल कामना के लिए हवन पूजन कराया गया। जिसमे विधायक खजानदास भी उपस्थित हुए ।
विधायक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कनौजिया समाज की ओर से सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भी भेट किया गया।
कार्यक्रम मे इस दौरान कनौजिया समाज के वरिष्ठ प्रधान सदर मीन गोपी चंद, महासभा अध्यक्ष कमल कनौजिया, सचिव प्रवीण कनौजिया , नरेंद्र कनौजिया , नरेश कनौजिया, प्रदीप कनौजिया , सुनील कनौजिया , विजय कनौजिया , रमेश कनौजिया, सतीश कनौजिया, राजेंद्र कनौजिया, छोटे लाल कनौजिया ,जगमोहन कनौजिया और समाज के बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।