उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के तहत रविवार 22 जून को प्रदेश भर में चलेगा सफाई अभियान..सीमा डूंगराकोटी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के तहत रविवार 22 जून को प्रदेश भर में चलेगा सफाई अभियान..सीमा डूंगराकोटी

देहरादून

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कार्यकारिणी अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के दिशा-निर्देश में 22 जून 2025 को प्रातः 7 बजे से तीन घंटे के लिये समस्त प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जायेगा तथा इसी कम में जिला देहरादून के मुख्यालय, तहसील, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, ग्रामसभा, नगर पालिका, नगर निगम आदि प्रत्येक सार्वजनिक स्थलों पर समस्त सरकारी व गैर सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न एन०जी०ओ०, बार एसोसियेशन, व्यापार संगठनों व आम जनता के साथ मिलकर सामूहिक रूप से एक वृहद सफाई अभियान/श्रम दान अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत स्वच्छता शपथ के साथ की जायेगी।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डुंगराकोटी द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण व अन्य विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण स्कूल, कॉलेजों, विभिन्न एन०जी०ओ०, बार एसोसियेशन, व्यापार मंडल, नगरनिगम व स्थानीय जनता आदि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

अतः कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद देहरादून के समस्त स्थानीय निवासियों से भी अपील की जाती है कि वे दिनांक 22 जून 2025 को प्रातः 07:00 बजे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर सहयोग करें, जिससे कि “स्वच्छ दून, सुंदर दून” के स्लोगन को सार्थक किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.