उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन के चलते एक लेबर कैंप के 19 श्रमिक बहे,10 रेस्क्यू 9 लापता, रेस्क्यू जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन के चलते एक लेबर कैंप के 19 श्रमिक बहे,10 रेस्क्यू 9 लापता, रेस्क्यू जारी

देहरादून/उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में देर रात से जारी वर्षा के दृष्टिगत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालिगाड़,कुथनोर, झाझरगाड़ के पास तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला बिशनपुर,लालढांग, नलूणा में बाधित हुआ है।

जिला आपदा प्रबंधन के मुताबिक सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोटा, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रशांत आर्य जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (स्मार्ट कंट्रोल ) पहुंचे। तथा IRS से जुड़े अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

जनपद उत्तरकाशी के सलाई बैंड क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन की गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एक लेबर कैंप इसकी चपेट में आ गया। कैंप में कुल 19 श्रमिक रह रहे थे।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन की टीम के साथ ही SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीम, राहत एवं बचाव कार्य हेतु तत्काल रवाना हुई। मार्ग बाधित होने के कारण टीम ने दुर्गम पैदल मार्ग से घटनास्थल तक पहुँच बनाई और मौके पर पहुँचते ही सघन सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया।

अब तक 10 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि 9 श्रमिक अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और निरंतरता के साथ की जा रही है।

इस ऑपरेशन में SDRF उत्तराखंड पुलिस, स्थानीय पुलिस, NDRF, राजस्व विभाग, NH बड़कोट व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें राहत एवं खोज कार्य में समन्वय के साथ जुटी हुई हैं।

जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन द्वारा मार्गों पर नियंत्रण व तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

अपील..आमजन से अनुरोध है कि कृपया किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें, केवल प्रामाणिक सूचना पर ही विश्वास करें और आपात स्थिति में अधिकृत विभागों से ही संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.