भारी बरसात के कारण कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी किनारे बने दो मकान गिरे, राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर चलाया राहत एवं बचाव कार्य – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भारी बरसात के कारण कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी किनारे बने दो मकान गिरे, राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर चलाया राहत एवं बचाव कार्य

देहरादून

लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो चला है।

ऐसे में जिला और पुलिस प्रशासन ने टीमों को राहत एवम् सुरक्षा को लेकर लगाया हुआ है।

रविवार को कोतवाली पटेल नगर को कंट्रोल रूम के माध्यम से कारगीग्रांट क्षेत्र में नदी के किनारे बने दो मकानों के ढहने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर कोतवाली पटेल नगर से पुलिस बल तथा फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुँचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस बल तथा फायर सर्विस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी देहरादून द्वारा आसपास के मकानों को खाली कराने तथा मौके पर भीड़ नियंत्रित हेतु समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए, जिससे किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है तथा मौके पर 02 मकान ढह गये है तथा पास स्थित 02 मकानों में दरार आयी है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा आसपास के 10 मकानों को खाली कराया गया है तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। मौके पर भीड़ नियंत्रण हेतु पीएसी बल को नियुक्त किया गया है।

घटना में टूटे मकान के स्वामी…

1- शाहिद अंसारी पुत्र रईस निवासी करगी ग्रांट मदीना मस्जिद वाली गली देहरादून

2- शहीद इद्रिशी पुत्र मोहम्मद असगर निवासी उपरोक्त।

दरार आये हुऎ मकान ..

1- गुलजर अंसारी पुत्र गुलफाम

2- मुस्तकीम पुत्र शाहजहां निवासी उपरोक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published.