देहरादून
धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत कारगी चौक स्थित मंदिर सेना समिति और वेद सिटी एसोसिएशन ने कारगी पथरी बाग चौक में रविवार को भगवान शिव पार्वती और भगवान शनि देव मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं कांग्रेस महासचिव विरेंद्र पोखरियाल और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव विरेंद्र पोखरियाल के अलावा मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने यहां पूजा अर्चना की और भगवान से सभी के कुशल रहने की कामना की। इस दौरान वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि इस मंदिर के बनने के बाद यहां लोग पूजा अर्चना करेंगे और ये इस क्षेत्र के लोगों के लिए एक सौगात होगी। उन्होंने स्थानीय जनता और समिति के कार्यकर्ताओं को इस शुभ काम के लिए बधाई दी। इस दौरान पोखरियाल ने कहा कि वे आगे भी इस क्षेत्र में आकर आएंगे और जनता की कोई भी समस्या होगी तो उसके निस्तारण के लिए काम करेंगे।
मंदिर के शिलान्यास के दौरान समिति के अध्यक्ष आलोक मेहता, सरक्षक धर्मपाल बोरा, महासचिव नमन ढींगरा , महासचिव अनुज शर्मा, सचिव सालिक राम , सचिव इंद्रेश चरण , सचिव अमर दीप , कोषाध्यक्ष अध्यक्ष विजय रावत , पारुल ढींगरा मधु वाही , मीनू वाही , पायल मित्तल , रुचि वोहरा , सविता राठौर , रीता जयसवाल , कमलेश , आकाश , अंजू , कुशल, गौरव , दिनेश आदि शामिल रहे।