पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महामुनिराज का 31 वाँ मंगल पुष्प वर्षायोग देहरादून में 6 जुलाई से प्रारंभ होगा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता आचार्य श्री 108 सौरभ सागर महामुनिराज का 31 वाँ मंगल पुष्प वर्षायोग देहरादून में 6 जुलाई से प्रारंभ होगा

देहरादून

पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर महामुनिराज के अज्ञानुवर्ती शिष्य, संस्कार प्रणेता, ज्ञानयोगी, जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्रोत आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज का 31वाँ मंगल पुष्प वर्षायोग इस वर्ष देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सानंद संपन्न होने जा रहा है।

आज रविवार को वर्षायोग संयोजक मंडल के सदस्य रावत रेजिडेंसी, छिदरवाला स्थित स्थान पर पहुंचे जहाँ उन्होंने पूज्य आचार्य श्री के चरणों में श्रीफल समर्पित कर वर्षायोग के सफल आयोजन हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वर्षायोग के अंतर्गत आयोजित होने वाले विविध धार्मिक कार्यक्रमों एवं अनुष्ठानों की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया।

पूज्य आचार्य श्री ने समस्त संयोजक मंडल एवं उपसमितियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए आग्रह किया कि सभी श्रद्धालुजन वर्षायोग के कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सहभागिता करें एवं इसे भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान करें।

मुख्य कार्यक्रम: भव्य मंगल प्रवेश वर्षायोग का शुभारंभ रविवार, 06 जुलाई 2025 को भव्य मंगल प्रवेश से होगा।

प्रातः 7:30 बजे: सभी श्रद्धालु रिस्पना पुल पर एकत्रित होंगे।

प्रातः 8:00 बजे: भव्य पगयात्रा का शुभारंभ होगा।

प्रातः 9:00 बजे: श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन गांधी रोड में भव्य मंगल प्रवेश संपन्न होगा।

यह आयोजन वर्ष 2019 में संपन्न हुए 25वें रजत पुष्प वर्षायोग की गौरवपूर्ण स्मृतियों को पुनर्जीवित करता है। पूज्य आचार्य ने अपने प्रवचन में कहा कि 2019 के चातुर्मास में जो आध्यात्मिक बीज देहरादून में बोए गए थे, वे आज इस वर्षायोग के रूप में साकार हो रहे हैं। पिछले 6 वर्षों में भक्तों का उत्साह निरंतर बढ़ा है।

पूज्य आचार्य ने सभी श्रद्धालुओं को अपने मंगल आशीर्वचनों से अनुग्रहित किया और कार्यक्रम की सफलतम सम्पन्नता की कामना की।

मुख्य मंगल कलश हेतु प्रथम श्रीफल समर्पण रुक्मणि जैन धर्मपत्नी सुभाष चंद जैन पुत्र-पुत्रवधू: अमित जैन व दीपा जैन ने श्रीफल अर्पित कर यह सौभाग्य प्राप्त किया।

अन्य कलश समर्पण:इंदु जैन (धर्मपत्नी वीरेंद्र कुमार जैन), परिवार सहित,अजय कुमार जैन व नीलम जैन,आशीष जैन व सीमा जैन।

Leave a Reply

Your email address will not be published.