आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के रास्ते में पड़ने वाली समस्त मांस-मंदिरा की दुकानें रहेंगी बंद … सीएम योगी

देहरादून/उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन को पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि यात्रा मार्ग पर मांस और शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। साथ ही, यात्रा को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा। मुख्यमंत्री ने मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली सीमा, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-24 और एनएच-9 पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कांवड़ मार्ग पर वॉच टावर, कांवड़ शिविर, सड़क मरम्मत, मार्ग प्रकाश, सीसीटीवी कैमरे, महिला-पुरुष शौचालयों की अलग- अलग व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सुविधाएं और रेल फाटकों पर ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करने के अलावा पेट्रोल पंपों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कांवड़ शिविरों में डस्टबिन, स्वच्छता मित्रों की तैनाती, अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी की व्यवस्था के साथ-साथ ईको-फ्रेंडली कप, गिलास और प्लेटों के उपयोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने डिवाइडर कट्स पर बैरिकेडिंग और विद्युत पोलों पर पांच फुट ऊंचाई तक इंसुलेटेड शीट लगाने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.