माँ डाटवाली मनोकामना सिद्ध पीठ का 222 वाँ वार्षिकोत्सव 29 जून से शुरू,3 जुलाई को विशाल जागरण और 4 जुलाई को होगा भंडारा

देहरादून

माँ डाटवाली मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर समिति द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया।

प्रेसवार्ता के दौरान मंदिर के श्रीमहंत रमन प्रसाद गोस्वामी के सुपुत्र शुभम गोस्वामी एंव संयम गोस्वामी की मौजूदगी में समिति के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल टीटू भाई एंव गौरव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया गया।

उन्होंने बताया कि माँ डाटवाली सिद्ध का 222 वा वार्षिकोत्सव रविवार 29 जून को भैरव पूजा से प्रारंभ हो चुका है, सोमवार की प्रातः 6 बजे से आचार्यगणों द्वारा शिव पूजा संपन्न हुई, मंगलवार 1 जुलाई को शाम मंदिर प्रांगण में भव्य सुंदरकांड का पाठ प्रसिद्ध गायक हरिपाल आहूजा द्वारा किया जाएगा, 2 जुलाई को झंडे परिक्रमा सुभाष नगर से प्रारंभ होगी , 3 जुलाई को माता रानी का भव्य जागरण रात्रि 9 बजे से प्रारंभ होगा और 4 जुलाई को माँ का विशाल भंडारा प्रातः 11 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।

भजनों का गुणगान करने के लिए देश के बड़े नामी गिरामी कलाकार अपनी हाजिरी लगाएंगे जिनमें मथुरा से हेमंत बृजवासी, दिल्ली से पप्पू अरोड़ा ,यमुना नगर से मन्नू सिकंदर , पंजाब से लवीश लव , देहरादून से कृष्णा एंड पार्टी और मनोज सरगम एंड पार्टी के कलाकार अपने हूनर का प्रदर्शन करेंगे।

वार्षिकोत्सव में देश विदेश से माँ के मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार फूलो की सजावट एंव बिजली की सजावट मुख्य आकर्षण के रूप में देखने को मिलेंगे। दून शहर में यातायात की समस्या को देखते हुए शोभायात्रा सुभाष नगर से मंदिर प्रस्थान करेगी,जिसमें इस नार्वमात्र एक बैंड शामिल होगा,ताकि आम जन मानस को असुविधा से बचाया जा सके। इस अवसर पर शिवम गोयल , विक्की खत्री , वासु परविंदा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.