देहरादून
मानसून उत्तराखंड के पहाड़ में भी सक्रिय नजर आ रहा है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को यहां के 13 में से चार पहाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, शेष नौ जिलों में भी गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी, तथा कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी बारिश की आशंका है। इन क्षेत्रों में आसमानी बिजली चमकने और बादलों की तेज़ गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
राज्य के अन्य 9 जिलों जिनमें हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत शामिल हैं,वहां भी गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश का अनुमान है।
प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और संभावित संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
अपील.. मौसम से जुड़े अलर्ट पर ध्यान दें और नदी-नालों के आसपास जाने से बचें, ताकि किसी भी तरह की आपदा से बचा जा सके।