देहरादून/उत्तरकाशी
दिनांक 23 जून 2025 को उत्तरकाशी की तहसील बड़कोट के अंतर्गत यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 9 कैंची के पास अचानक भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटना हुई थी, जिसमें दो यात्री मलबे की चपेट में आकर लापता हो गए थे।
रविवार 6 जुलाई 2025 को SDRF एवं जिला पुलिस की संयुक्त सर्चिंग के दौरान लगभग दोपहर 1:30 बजे भगेली गाड़ यमुना नदी से एक शव बरामद किया गया है। शव की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। आवश्यक पंचायतनामे की कार्रवाई जानकीचट्टी पुलिस चौकी पर की जा रही है, जिसके उपरांत शव को CHC नौगांव भेजा जाएगा।
SDRF एवं जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग एवं रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।