देहरादून
उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर विधानसभा के मालदेवता क्षेत्र में लापरवाही के चलते नशेड़ियों ने उफनती सॉन्ग नदी में मस्ती करते करते अपनी थार गाड़ी उतार दी, कुछ देर बाद ही नतीजतन नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए पूरी गाड़ी को ही अपने पानी में समा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए मालदेवता में पहुंचे थे। लेकिन पिकनिक के दौरान नशे की मस्ती में मूर्खता कर बैठे और उन्हें खुद भी अंदाज़ा नहीं था कि यूं ही लाखों की थार से हाथ धोना पड़ेगा। नशे की मस्ती में चूर युवकों ने स्टंटबाजी दिखाने के चक्कर में थार को सॉन्ग नदी में उतार तो दिया लेकिन तेज बहाव में गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और उनके देखते ही देखते नदी के भीतर बह गई।