देहरादून
पूजा समिति बंगाली लाईनंदी करनपुर देहरादून 103वी दुर्गा पूजा आयोजन की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का रविवार को पूजा समिति बंगाली लाईब्रेरी में आयोजन किया गया।
बैठक में पिछली वर्ष की वित्तिय लेखाजोखा कोशाध्यक्ष आशिल भौमिक द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में समिति की लगभग सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। पूजा 2025 की योजना एवं आयोजन पर चर्चा की गई ।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसके अध्यक्ष सीएस बैनर्जी एवं लगातार 15 वी बार सचिव आलोक चक्रवती, कोषाध्यक्ष आशीष भौलिक, स्मारिका सचीव शुशान्त मुखर्जी ल्या सास्कृतिक सचिव तनुती चक्रवर्ती चुने गये।
इस बैठक मे समिति के सभी सदस्यों द्वारा इस साल पूजा को सफल बनाने का संकल्प किया गया। मंदिर प्रांगण में चल रहे निमार्ण कार्य को भी चर्चा को गई तथा बचे हुए कार्य को पूजा से पहले यथाशीर्घ पूर्ण करने का संकल्प लिया गया । सभा का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया।