दुखद..पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में टैक्सी मैक्सी गिरी खाई में,8 लोगों की मौत,सीएम ने जताया शोक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दुखद..पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में टैक्सी मैक्सी गिरी खाई में,8 लोगों की मौत,सीएम ने जताया शोक

देहरादून/पिथौरागढ़

उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमे एक टेक्सी मैक्सी में जा रहे 13 में से 8 सवारियों की मौत की खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुवानी से बकटा जा रही एक मैक्सी टैक्सी वाहन अनियंत्रित होकर सोनी पुल के पास लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

राजस्व पुलिस Sdrf और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। घायलों को खाई से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया गाड़ी के अनियंत्रित होकर फिसलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारणों की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

पिथौरागढ़ की SSP रेखा यादव ने बताया, गाड़ी मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। इससे गाड़ी नदी में जा गिरी। इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

सीएम धामी ने दुर्घटना में मृत लोगों की आत्मा की शांति हेतु प्राथना करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। कहा कि यह खबर बेहद पीड़ादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *