देहरादून
सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी द्वारा उत्तराखण्ड का पावन पर्व हरे ला गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज मैदान में साँस्कृतिक कार्यक्रम और वृक्षारोपण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोसायटी के संरक्षक अतुल चुग एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद देवेन्द्र पाल सिंह मोंटी थे। कालेज की प्रधानाध्यापिका गुरप्रीत कोर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष एल आर कोठियाल,प्रदेश महासचिव ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष ऐस पी गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ ,अंग वस्त्र भेंट किए।
संरक्षक अतुल चुग, पूर्व अध्यक्ष अतुल जोशी, प्रयाग दत्त जुयाल ने हरेला पर्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मोंटी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी उपस्थित लोगो को शपथ दिलवाई। विद्यालय प्रांगण में विभिन्न औषधिय पौधे रोपे गए।
हरीश रवि जेके डंडोना रमेश फुटेला कवयित्री नीलम प्रभा ने हरे ला पर गीत कविताएं सुना कर कार्यक्रम को रोचक बनाया। छात्राओं ने साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं के अतिरिक्त सभी बालिकाओं को उपहार प्रदान किए गए।
इस मौके पर उपाध्यक्ष अविनाश मनचंदा अनूप सिंह नेगी हरि कृष्ण पेट वाल रूप सिंह पंवार केसी रमोला नरेन्द्र कुमार सिंह ओपी रत्रा हरि सिंह रजवार विरेन्द्र जैन मीडिया प्रभारी रवि चतुर्वेदी ऐस के तिवारी गिरीश दत्त सेमवालl आदि कई वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।