उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, जनजीवन पर संभावित प्रभाव के साथ आपदा प्रबंधन सतर्क,7 जिलों में एलर्ट जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, जनजीवन पर संभावित प्रभाव के साथ आपदा प्रबंधन सतर्क,7 जिलों में एलर्ट जारी

देहरादून

मौसम विभाग (IMD) व राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।

मौसम का अपडेट….

आज के दिन कड़क धूप के बाद दोपहर से बारिश की संभावना बनी रहेगी। देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार व नैनीताल जैसे मैदानी इलाकों में उमस एवं गरमी का एहसास रहेगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक मौसम बिगड़ने की संभावना बनेगी ।

20–21 जुलाई को मॉनसून उत्तराखंड की ओर पूरे वेग से बढ़ेगा, जिसके चलते देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर व बागेश्वर में ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है ।

संभावित खतरें….

1. भूस्खलन व सड़क अवरोध – पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की संभावना रहेगी, जिससे सड़कों में मलबा गिरना व यातायात प्रभावित हो सकता है ।

2. नदी-नालों में उफान – दक्षिण ऋतु की बारिश व हिमनदों से पिघलने वाली बर्फ के मिल जाने से नदियों में अचानक जलस्तर बढ़ सकता है, जिससे फ्लैश फ्लड की संभावना बनी है ।

प्रशासन की तैयारियाँ….

राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र, जिला प्रशासन व SDRF को सक्रिय रखा गया है। आवश्यक संसाधन व बचाव दल तैनात हैं ।

मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि यातायात व्यवस्थाओं एवं आवागमन को नियंत्रित रखें, साथ ही प्रभावित मार्गों पर पूरक उपाय किए जाएं ।

पर्वतीय इलाकों की यात्रा पर रोक लगाने व यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ।

आमजन के लिए सुझाव

कमजोर इमारतों, भूस्खलन संभावित क्षेत्रों व घाटियों के समीप न जाएँ। नदी-नाले व पुलों से दूरी बनाकर रखें। ट्रेकिंग, तीर्थयात्रा या पर्यटन की यात्रा तब तक स्थगित रखें जब तक मौसम सामान्य नहीं होता। मौसम के अपडेट पर नजर रखें और अलर्ट जारी होने पर तत्काल प्रशासनिक सलाह का पालन करें।

भविष्य का पूर्वानुमान….

20–21 जुलाई: पहाड़ी व मैदानी दोनों क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश, साथ में तूफ़ानी तेज़ हवाएं।

22 जुलाई तक: पहाड़ी ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट, मैदान में भी मीयान दर्जे की बारिश जारी रहेगी ।

बताते चलें कि राज्यभर में जुलाई में सामान्य से लगभग 11 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.