पहाड़ में शोक की लहर,प्रधान प्रत्याशी राजेंद्र(38) का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन ,ग्रामीणों की आंख से रुक रहे आंसू,3 साल पहले ही हुई थी पिता की मृत्यु – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पहाड़ में शोक की लहर,प्रधान प्रत्याशी राजेंद्र(38) का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन ,ग्रामीणों की आंख से रुक रहे आंसू,3 साल पहले ही हुई थी पिता की मृत्यु

देहरादून/चमोली,थराली

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच पहाड़ से एक दुखद खबर सामने आ रही है। थराली विकासखंड के देवलग्वाड़ गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी का अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। जिससे देवलग्वाड़ में फिलहाल ग्राम प्रधान पद का चुनाव स्थगित हो गया है जिसके बाद ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं किया जाएगा।

विगत दिनों से प्रधान पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पुत्र नैन सिंह (38) की अचानक तबीयत बिगड़ने से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जहां पर उनका उपचार किया जा रहा था, लेकिन अचानक शनिवार को एक दुखद खबर मिली जिससे देवलग्वाड़ के ग्रामीणों की आंख से आंसू रुक नहीं रहे हैं। इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विगत दिनों पहले राजेंद्र की तबीयत खराब होने लगी थी, ग्रामीणों की मदद से राजेंद्र सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली उपचार के लिए लाया गया था।

डॉक्टरों ने राजेंद्र की हालत को देखते हुए उसकी हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद श्रीनगर में उनका उपचार चल रहा था।

डॉक्टरों ने उसे दो दिन के उपचार के बाद जौलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया था। जौलीग्रांट में शनिवार को ही शाम राजेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

राजेंद्र सिंह के पिताजी का 3 साल पहले निधन हो गया था। जबकि माँं 8 साल पहले ही खत्म हो चुकी हैं।

परिवार का कमाने वाला एकमात्र सहारा राजेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी उर्वशी और 4 और 6 साल के दो बेटे छोड़ गये हैं।

विकासखंड के निर्वाचन अधिकारी अवनीश गौतम ने जानकारी देते हुये बताया कि फिलहाल देवलग्वाड़ ग्राम प्रधान का चुनाव स्थगित किया गया है। अन्य पदों पर चुनाव प्रक्रिया जारी है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला छोड़कर बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। जबकि प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे जिनमें पहले चरण के तहत मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण में 28 जुलाई को होगा।

वहीं 31 जुलाई को एक साथ पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.