कैंटर में लगी आग, चौंक गई पुलिस आग बुझाते ही मिली अवैध अंग्रेजी शराब की 840 बोतल,168 हॉफ और 8298 क्वाटर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कैंटर में लगी आग, चौंक गई पुलिस आग बुझाते ही मिली अवैध अंग्रेजी शराब की 840 बोतल,168 हॉफ और 8298 क्वाटर

देहरादून/अल्मोड़ा

इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होना है और इसी को लेकर पुलिस बेहद सतर्क नजर आ रही है।

ऐसे चुनावी माहौल के बीच सोमेश्वर थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई, जहां एक कैंटर वाहन में लगी आग के बाद लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद हुई।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक, बीती रात्रि सोमेश्वर थाना क्षेत्र के पथरिया-मजखाली मार्ग पर एक कैंटर (UK04CC-1994) में आग लगने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कैंटर में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड रानीखेत को सूचना दी। दमकल दल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।

आग बुझाने के बाद जब पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली, तो अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद हुईं।

हालांकि कई पेटियां आग में जल चुकी थीं इसके बावजूद भी पुलिस ने बची हुई 840 बोतल, 168 अध्धे, और 8208 पव्वे (छोटी बोतलें) बरामद कर जब्त कर लिए हैं। यह सारा माल अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि शराब को कब्जे में लेकर सोमेश्वर थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शराब तस्करी में शामिल आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि चुनाव से पहले शराब बांटने के मकसद से यह खेप ले जाई जा रही थी।

इस कार्रवाई में क्षेत्र के थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के साथ अपर उप निरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया, हेड कांस्टेबल अमीरचंद, हरीश आर्या, जितेंद्र मेहता, कांस्टेबल नीरज मेहरा, गोरखनाथ, हरीश सिंह और अली अहमद शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इस तरह की चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *