देहरादून
शनिवार को संस्कार परिवार और आजीविका ऐजुकेशन द्वारा देहरादून की बहिनों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनी स्वनिर्मित राखियों को सेना, अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस के जवानों को भेजने का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, संस्कार परिवार के संस्थापक आचार्य डा. बिपिन जोशी, आजीविका ऐजुकेशन के संस्थापक आजीव विजय, सतपाल महाराज की बहु सुधा विजय और नीलम विजय, सीमा बिष्ट, अंजू विजय आदि मौजूद रहे।
सतपाल महाराज ने अभियान की सराहना करते हुए कहा इससे हमारे सैनिकों का मनोबल और भी बढ़ता है साथ ही राखी बनाने और पहनाने वाली बहिनों को भी गौरव की अनुभूति होती है,विदित रहे तक सिलसिला विगत 30 सालों से लगातार चलाया जा रहा है, आचार्य डा.बिपिन जोशी ने बताया सैनिक बलों के साथ साथ, अर्द्ध सैनिक बलों, पुलिस बलों के जवानों को बहिनें राखियां बांधेगी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी राखी भेजी जाएगी