सल्ट का रचनात्मक महिला मंच हिनौला (मौलेखाल), जिला-अल्मोड़ा,की सदस्याएं 26 ग्राम पंचायतों पर लड़ रहीं ग्राम प्रधान का चुनाव, मंच अन्य 40 उम्मीदवारों को भी कर रहा समर्थन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सल्ट का रचनात्मक महिला मंच हिनौला (मौलेखाल), जिला-अल्मोड़ा,की सदस्याएं 26 ग्राम पंचायतों पर लड़ रहीं ग्राम प्रधान का चुनाव, मंच अन्य 40 उम्मीदवारों को भी कर रहा समर्थन

देहरादून/ अल्मोड़ा

सल्ट में मुद्दों पर पंचायत चुनाव लड़रहा है रचनात्मक महिला मंच”हम प्रधान पति वाली व्यवस्था को बदलने के लिए चुनाव मैदान में हैं, इसके अलावा हमारे घोषणा पत्र में और भी बहुत से मुद्दे हैं जिनको लेकर हम पंचायत चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं।” यह कहना है रचनात्मक महिला मंच की अध्यक्ष सुनीता देवी का, सुनीता देवी स्वयं भी ग्राम पंचायत झीपा से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही हैं। उनके पोस्टर में उनकी शैक्षिक योग्यता के साथ सिर्फ उनका फोटो है साथ में किसी पुरुष का नहीं।

सल्ट में महिलाओं के संगठन रचनात्मक महिला मंच की सदस्याएं 26 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं साथ ही मंच 40 अन्य उम्मीदवारों का समर्थन भी कर रहा है। हालाँकि रचनात्मक महिला मंच कोई राजनैतिक दल नहीं है। मंच ने चुनावों में प्रलोभन (शराब व पैसा बाँटने) देकर वोट मांगने वाले उम्मीदवारों को बेनकाब करने का निर्णय भी लिया है। मंच का कहना है हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहें हैं और किसी भी तरह का प्रलोभन देकर वोट मांगने का विरोध करते हैं।

अब से लगभग 10 वर्ष पूर्व सल्ट विकास खंड में 12 गांव की महिलाओं ने रचनात्मक महिला मंच का गठन किया था और आज लगभग 150 गांव की 1500 महिलाएं इसकी सदस्य हैं। मंच सल्ट (जिला अल्मोड़ा) व नैनीडांडा (जिला पौड़ी गढ़वाल) में महिलाओं, युवाओं, किशोरियों व बच्चों के साथ अनेक तरह की रचनात्मक गतिविधियों का संचालन करता है। जिसमे समाज में वैज्ञानिक चेतना का विकास, कृषि उत्पादों को बाजार से जोड़ना, स्वस्थ्य स्वावलम्बन, प्राकृतिक धरोहर बचाओ, पोषण वाटिका बढ़ाओ जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

बीते 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के दिन आयोजित बैठक में रचनात्मक महिला मंच ने पंचायत चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और पंचायत चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया।

घोषणा पत्र में कहा गया कि ग्राम सभा की बैठकों में ही ग्राम विकास के सारे निर्णय लिये जायेंगे, प्रत्येक परिवार की विकास की प्रक्रिया में भागीदारी होगी, गांव के विकास हेतु विकास योजना ग्राम सभा में बनेगी। घोषणा पत्र में गाँव में प्रत्येक बेटी के जन्म पर पौंधा रोपने व उसकी सुरक्षा की बात भी कही गयी है। घोषणा पत्र की थीम “हमारी ग्राम सभा हमारा राज, पंचायतों से करवाएंगे सारे काज” रखी गई है।

महिलाओं को मंच में संगठित होने के लिए प्रेरित करने वाले गैर लाभकारी संगठन श्रमयोग के संस्थापक सदस्य शंकर दत्त बताते हैं कि मंच बढ़ते मानव वन्य जीव संघर्ष, जंगलों की आग, वन्यजीव संरक्षण जैसे तमाम मुद्दों पर आंदोलन करता रहा है। वर्तमान में मंच मनरेगा मजदूरी की दर को बढ़ाने की मांग से साथ आंदोलन कर रहा है।

मंच की संरक्षक निर्मला देवी का कहना है कि हम चुनाव के बाद सितम्बर माह में “ग्राम सभा संवाद यात्रा” निकालेंगे। हम गांव-गांव जायेंगे व ग्रामीणों को ग्राम सभा की ताकत के विषय में बताएँगे ताकि अक्टूबर माह से सल्ट व नैनीडांडा विकासखंड की प्रत्येक ग्राम सभा अपनी सहभागी विकास योजना बना सकें।

मंच की सचिव बीना देवी कहती हैं -हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमने सल्ट में महिलाओं के मुद्दों को चुनाव के केंद्र में ला दिया है। हम बच्चों व महिलाओं के लिए सुरक्षित व सामाजिक न्याय के विचार पर आधारित गांव चाहते हैं और उसके लिए पंचायत चुनावों में भागीदारी कर रहे हैं। मंच की कोषाध्यक्ष धना भदोला ने मंच की सदस्यों की जीत का दावा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *