देहरादून
रविवार को शिवशक्ति कीर्तन मंडली के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम. किया गया जिसमें महिलाओ एवं बालक बालिकाओं में विभिन्न भाषाओं (गढ़वाली कुमाउँनी, हिन्दी राजस्थानी गेरखाली (नेपाली) में अपनी-अपनी प्रस्तुतिया दी। इन रंगारंग कार्यक्रमों का सभी मौजूद लोगों ने आनन्द लिया।
इस अवसर पर पहुंची महिलाओं का आभूषण मेकअप और मेहंदी लगाने को लेकर प्रतियोगिता का आयोज। किया गया।
अनिल क्षेत्री पार्षद वार्ड नम्बर 3 रांझावाला रायपुर, महेन्द्रसिंह नेगी, रतनसिंह रावत,पीसी शर्मा सुनिता गुरुंग, माईला एकता समिति की अध्यक्षा नीतू अंग आदि उपस्थित रहे।