उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता हटी,आदेश हुए जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता हटी,आदेश हुए जारी

देहरादून

उत्तराखंड में लगी आदर्श आचार संहिता आज त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद हटा ली गई है।

उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोडकर) में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना संख्या-1141/रा०नि०आ०अनु-2/4324/2025 दिनांक 21 जून, 2025 तथा अधिसूचना (संशोधित) संख्या 1303/रा०नि०आ०अनु०-2/4324/2025 दिनांक 28 जून, 2025 के क्रम में आयोग की विज्ञप्ति संख्या 1142/रा0नि0आ0-2/4324/2025 दिनांक 21.06.2025 द्वारा प्रभावी आदर्श आचरण संहिता त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होने के फलस्वरूप आज दिनांक 01.08.2025 को सायं 06,00 बजे से निष्प्रभावी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.