देहरादून
दून जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और जनसुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए बड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर के प्रमुख क्षेत्रों चूना भट्टा, सर्वे चौक, बिंदाल पुल, रोजगार तिराहा और पटेलनगर में स्थित 6 शराब की दुकानों को सील कर विशेष संदेश दिया है।
यह कार्रवाई स्थानीय जनता की लगातार शिकायतों, यातायात व्यवस्था में बाधा और सड़क सुरक्षा समिति की संस्तुतियों के आधार पर की गई है। डीएम के स्पष्ट निर्देशों और चेतावनियों के बावजूद इन दुकानों को निर्धारित समयसीमा में स्थानांतरित नहीं किया गया था।
प्रशासन की इस सख्ती के पीछे सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत गठित सड़क सुरक्षा समिति का निर्णय है, जिसे जिला प्रशासन ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
हालांकि इस मामले में ढील बरतने के आरोप में इससे पहले जिला आबकारी अधिकारी को भी निलंबित किया जा चुका है।
पुलिस विभाग की ओर से भी पूर्व में इन दुकानों को हटाने की अनुशंसा की गई थी। प्रशासन ने तय सीमा पूरी होते ही कार्रवाई कर दुकानों को सील कर दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा और यातायात की बाधा बनने वाली किसी भी दुकान को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रमुख बिंदु….
👉सड़क सुरक्षा में बाधा बन रही 6 दुकानों को सील किया गया
👉जनता की शिकायत और पुलिस की अनुशंसा पर हुई कार्रवाई
👉सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में सख्त रुख
👉जिला आबकारी अधिकारी पहले ही निलंबित
👉भविष्य में भी नियमों के उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई।