भाजपा ने जारी की जिप अध्यक्ष और प्रमुख प्रत्याशियों की दूसरी सूची,प्रदेशाध्यक्ष भट्ट बोले कांग्रेस के पास प्रस्तावक-अनुमोदक नहीं, बड़ी संख्या में निर्विरोध जीतेगी भाजपा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा ने जारी की जिप अध्यक्ष और प्रमुख प्रत्याशियों की दूसरी सूची,प्रदेशाध्यक्ष भट्ट बोले कांग्रेस के पास प्रस्तावक-अनुमोदक नहीं, बड़ी संख्या में निर्विरोध जीतेगी भाजपा

देहरादून

भाजपा ने प्रदेश की पंचायतों मे 4 जिला पंचायत अध्यक्षों एवं 14 ब्लॉक प्रमुख के लिए अधिकृत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा ने सभी जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है । इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुखों के 14 अन्य प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के साथ अब तक 77 प्रत्याशियों की सूची पार्टी द्वारा जारी कर दी गई है । शेष ब्लॉक प्रमुखों के उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान जल्दी पार्टी द्वारा कर दिया जाएगा।

दूसरी ओर भाजपा ने आपदा राशि को लेकर कांग्रेस के मिथ्या प्रचार पर पलटवार किया कि अब तक की सर्वाधिक 5 लाख की मदद धामी सरकार कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, सभी निर्वाचित प्रतिनिधि विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना चाहते हैं। जहां तक सवाल कांग्रेस का है तो उनके पास न उम्मीदवार हैं, न प्रस्तावक और ना ही अनुमोदक। लिहाजा बड़ी संख्या में अध्यक्ष एवं प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीतने जा रहे हैं।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनता के सहयोग से धराली आपदा से निपट रही है। सेना, आइटीबीपी, एनडीआरफ की मदद से वहां शासन प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य चला रहा है। लेकिन बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इस पूरे संवेदनशील विषय पर लगातार राजनीति कर रहे हैं। जिसके क्रम में पहले वे इस कठिन समय में भी पॉलिटिकल ट्रैकिंग करने के लिए वहां जाते हैं, फिर सरकार द्वारा रोके जाने का नाटक करते हैं और अंत में बिना किसी बाधा के वहां पहुंच भी जाते हैं। प्रदेश की जनता ऐसे राजनीतिक हथकंडों से अच्छी तरह वाकिफ है लिहाजा उनकी ऐसी नकारात्मक कोशिशें का प्रभाव राहत बचाव कार्यों और जनता के मनोबल पर नहीं पड़ने वाला है।

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का अब तक की सर्वाधिक सर्वाधिक राशि 5 लाख की घोषणा के लिए भी आभार व्यक्त किया। जिसे मृतकों के परिजनों एवं आवास ध्वस्त होने वाले प्रभावितों को अलग अलग दिया जा रहा है और आगे खेती जमीन आदि के नुकसान में भी मानकों के अनुसार मदद की जाएगी। हमारी सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए, देवी आपदा एवं अन्य आपदा राशियों में लगातार वृद्धि की है। साथ ही स्पष्ट किया कि किसी भी जिंदगी के नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता है, ऐसे में पीड़ित परिजनों और प्रभावितों की शुरुआती मदद के लिए यह राशि दी जाती है। आगे भी जैसे जैसे स्थिति स्पष्ट होगी हर संभव मदद ऐसे परिवारों को भविष्य में दी जाएगी।

उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि एक पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व निर्धारित आहर्त राशि ₹5 हजार रुपए के कमतर होने का झूठ फैला सकते हैं। जबकि वे भी जानते हैं कि यह एक तात्कालिक मदद होती है, जिसकी सीमा सदन द्वारा सहमति से तय की जाती है और पहले की सभी सरकारों में यह निर्धारित रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनकी सरकारें में ऐसी आपदाओं के समय एक मर्तबा 2 लाख की मदद के अतिरिक्त कभी ₹1 लाख रुपए तक की मदद भी नहीं की गई।

वही पत्रकारों द्वारा जिला पंचायत सदस्यों पर डराने धमकाने के कांग्रेसी आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि लगता है कांग्रेस अध्यक्ष को अपने निर्वाचित सदस्यों पर विश्वास नहीं है और वह उन्हें स्वयं डराना चाहते हैं। जबकि सच तो यह है कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए अधिकांश स्थानों पर प्रत्याशी ही नहीं है। और कहीं जोड़-तोड़ से वे उम्मीदवार खड़ा भी करते हैं तो उसके लिए प्रस्तावक और अनुमोदक सदस्य भी उनके पास नहीं हैं। दरअसल सभी निर्वाचित प्रतिनिधि जानते हैं कि ग्रामीण जनता ने विकास के लिए उन्हें मत दिया है। अब चूंकि क्षेत्र का विकास ट्रिपल इंजन की सरकार में ही सबसे बेहतर संभव देख वे भाजपा के पक्ष में खड़े हो रहे हैं। इसलिए भाजपा को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पार्टी उम्मीदवार, निर्विरोध जीत दर्ज करेंगे। वहीं दावा किया कि अंतिम परिणाम आने तक हम प्रदेश की सभी जिला पंचायत अध्यक्ष सीटों और अधिकांश ब्लॉक प्रमुखों पर जीत दर्ज करने में सफल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *