ठीक अंतिम समय पर भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर तिकड़मी बदलते हुए पार्टी प्रत्याशी सोना को जगह युवा नेत्री इशिता को दिया टिकट, इशिता बन गई टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

ठीक अंतिम समय पर भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर तिकड़मी बदलते हुए पार्टी प्रत्याशी सोना को जगह युवा नेत्री इशिता को दिया टिकट, इशिता बन गई टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष

देहरादून/टिहरी

ठीक अंतिम समय पर राजनैतिक निर्णय लेते हुए भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर पूर्व घोषित प्रत्याशी सोना सजवाण को बदलते हुए युवा नेत्री इशिता सजवाण को टिकट थमा दिया। टिकट मिलते ही युवा नेत्री इशिता टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गयी।

इशिता ने बतौर निर्दलीय जिपं अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया था। संख्या बल के हिसाब से इशिता का पलड़ा सोना सजवाण से भारी माना जा रहा था। हालांकि, इशिता भी भाजपा से जुड़ी थी। यहां भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी सोना सजवाण की कमजोर स्थिति देखते हुए भाजपा ने इशिता को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया और सोना सजवाण ने नाम वापस ले लिया।

पूर्व में भाजपा ने सोना सजवाण को प्रत्याशी बनाया था। नाटकीय घटनाक्रम के तहत भाजपा ने मंगलवार 12 अगस्त को टिकट बदल दिया और इशिता सजवाण को भाजपा का उम्मीदवार घोषित कर दिया। भाजपा के इस फैसले के कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि टिहरी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में इशिता चंबा ब्लाक के कोट वार्ड से भारी बहुमत से एकतरफा चुनाव जीती थीं। वर्तमान समय में जिला पंचायत में कांग्रेस समर्थित सदस्यों की संख्या 14, भाजपा समर्थित 13, और निर्दलीय सदस्यों की संख्या 18 है। इनमें अधिकतर सदस्य इशिता के साथ खड़े हो गए थे। टिहरी जिपं अध्यक्ष निर्विरोध चयन के बाद भाजपा ने पांच जिलों पर कब्जा जमा लिया।

इसके अलावा मंगलवार को भाजपा के पांच ब्लाक प्रमुख भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सोमवार को 11 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। दिल्ली विवि से उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद इशिता ने टिहरी जिले में संस्था गठित कर सामाजिक कार्य शुरू किए थे। भाजपा की युवा राजनीति में इशिता ने पहले ही प्रयास में धमाकेदार जीत दर्ज की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.