सरकार ने धराली के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी केदारनाथ पुनर्निर्माण के नायक कर्नल अजय कोठियाल को सौंपी, सीएम से की कर्नल ने मुलाकात – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

सरकार ने धराली के पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी केदारनाथ पुनर्निर्माण के नायक कर्नल अजय कोठियाल को सौंपी, सीएम से की कर्नल ने मुलाकात

देहरादून

उत्तराखंड सरकार ने 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हर्षिल-धराली क्षेत्र के पुनर्निर्माण और राहत कार्यों का दायित्व केदारनाथ पुनर्निर्माण के नायक कर्नल अजय कोठियाल को सौंप दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

कर्नल अजय कोठियाल पूर्व में केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण में अपनी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, निष्ठा और पारदर्शिता के लिए जाने जाते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में हर्षिल-धराली का पुनर्निर्माण तेजी और सफलता के साथ पूरा होगा। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि कर्नल अजय के नेतृत्व में प्रभावित जनता को जल्द राहत और स्थिरता मिलेगी।”

कर्नल अजय ने कहा, “जैसे हमने केदारनाथ को नया जीवन दिया, वैसे ही हर्षिल-धराली को भी पुनः जीवंत करेंगे। हम इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।”

पुनर्निर्माण की प्रमुख प्राथमिकताओ में …

👉आपदा में लापता लोगों की खोज और उनके परिवारों को जानकारी उपलब्ध कराना।

👉गंगोत्री यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से पुनः प्रारंभ करना।

👉चीन सीमा से जुड़े मार्गों को खोलना और मरम्मत कराना, ताकि कनेक्टिविटी बनी रहे।

👉प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और आजीविका का पुनःस्थापन।

👉हर्षिल में बनी अस्थायी झील की मरम्मत और आसपास का मलबा हटाना।

👉सड़क, पुल, जल संरचनाओं सहित बुनियादी ढांचे का दीर्घकालिक सुधार और पर्यटन विकास योजनाएं बनाना शामिल हैं।

बहुत जल्द ही कर्नल कोठियाल अपनी टीम के साथ धराली से भटवाड़ी तक पैदल सर्वे कर क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे और उसके आधार पर ठोस योजना तैयार करेंगे।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस मिशन के लिए जरूरी संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द हर्षिल-धराली क्षेत्र फिर से खुशहाल और सुरक्षित बन सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.