देहरादून
उत्तराखंड में मौसम लगातार तेवर दिखा रहा है। पहाड़ हो या मैदानी इलाके में जगह जगह पर मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। नदी नाले खाले उफान पर हैं।
ऐसे में भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 14 अगस्त (गुरुवार) के लिए प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देख स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर कई जिलों में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के साथ ही उधम सिंह नगर, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, हरिद्वार, बागेश्वर और चंपावत जिलों में 14 अगस्त को सभी सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क किया जा सकता है।