देहरादून/नैनीताल
उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान पांच सदस्यों के कथित अपहरण प्रकरण ने अचानक से एक बड़ा मोड़ ले लिया है।
भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल की तहरीर पर पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, खटीमा विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और पूर्व विधायक संजीव आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
दीपा दर्मवाल ने दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 14 अगस्त को जब वह जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही थीं, उस दौरान उनके साथ चार सदस्य मतदान केंद्र पहुंचे थे। इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कथित रूप से कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उन्हें रोकने, मारपीट करने और उनके सदस्यों को गायब करने का प्रयास किया।
मिली शिकायत के आधार पर तल्लीताल थाना पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर बीएनएस की धारा 62, 115(2), 140(3) और 191(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।