भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में 19 अगस्त सोचने वाले विधान सभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने तैयारियों का लिया जायजा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में 19 अगस्त सोचने वाले विधान सभा सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने तैयारियों का लिया जायजा

देहरादून/भराड़ीसैंण (गैरसैंण)

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सोमवार को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा का निरीक्षण कर कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र की सभी तैयारियों का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभा मंडप में साउंड के Echo की समस्या के समाधान को लेकर आईआईटी रुड़की द्वारा किए गए तकनीकी सुधारों का अवलोकन किया और टेस्टिंग के उपरांत संतोष व्यक्त किया।

इस बार भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र का संचालन ई-नेवा प्रणाली के माध्यम से किया जाना है। इस व्यवस्था की सफल टेस्टिंग की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि डिजिटल माध्यम से कार्यवाही अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी होगी।

इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष ने महिला जनप्रतिनिधियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देहरादून विधानसभा की तर्ज़ पर भराड़ीसैंण विधानसभा में भी एक विशेष कक्ष निर्धारित किए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने अधिकारियों को शेष व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि मानसून सत्र के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.