कुमाऊं पुलिस ने रात की चेकिंग में ई रिक्शे से किए बरामद नशे की खेप, 645 नशीले इंजेक्शंस समेत दो तस्कर गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कुमाऊं पुलिस ने रात की चेकिंग में ई रिक्शे से किए बरामद नशे की खेप, 645 नशीले इंजेक्शंस समेत दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून/हल्द्वानी

कुमायूं पुलिस ने एक साथ 645 नशीले इंजेक्शन बरामद कर सनसनी पैदा कर दी,ड्रग्स माफिया पुलिस की इस बरामदगी से खौफ में आ गया लगता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को चेकिंग के दौरान नशे के कारोबारियों की उस ई-रिक्शा को रोका, जो गोला बाईपास से गुजर रहा था। वही ई-रिक्शा जो दिखने में साधारण सा ही था, परन्तु चेकिंग के बाद मालूम हुआ कि उसके अंदर भरे थे ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड के 645 नशीले इंजेक्शन। यह वही ट्रामाडोल है जिसे डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी के साथ देखा है और जो युवाओं को अंदर से खोखला कर देता है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विज़न है ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ को साकार करती आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने ये जिम्मेदारी पुलिस के हर अधिकारी को सौंप रखी है। जिसके परिणाम स्वरूप 17-18 अगस्त की रात रेंज एसओटीएफ और थाना बनभूलपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें मजहर उर्फ सोनू और फैसल कुरैशी शामिल है।

इनके पास से नशीले इंजेक्शनों से भरे बैग बरामद हुए जिसमें

मजहर खान उर्फ सोनू 295 इंजेक्शन (ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड) के और फैसल कुरैशी से 350 इंजेक्शन (ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड) के बरामद किए गए, यानी कुल इंजेक्शन 645 है।

ई-रिक्शा, जो आमतौर पर बुज़ुर्गों और बच्चों को मोहल्ले तक छोड़ने का साधन माना जाता है, उसका इस्तेमाल अब ड्रग्स के परिवहन के लिए हो रहा था। पुलिस ने जब शक के आधार पर ई-रिक्शा को रोका तो दोनों युवक घबराकर भागने लगे।

घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया तो खतरनाक राज़ खुल गया।

इन शातिरो को पकड़ने वालीं पुलिस टीम एसओटीएफ की उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी, हेड कांस्टेबल गिरीश चन्द्र भट्ट, कांस्टेबल, रिवेन्द्र सिंह, थाना बनभूलपुरा के उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल यासीन, लक्ष्मण राम शामिल है।

आईजी कुमायूं रिद्धिम अग्रवाल का साफ़ कहना है कि यह बरामदगी केवल एक संख्या नहीं, बल्कि हमारे युवाओं को नशे से बचाने की गहरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ड्रग माफियाओं को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.