उत्तराखंड की गैरसैण विधानसभा में मानसून सत्र का हुआ हंगामेदार आगाज: कार्यसूची की प्रतियां विपक्ष के नेताओं ने हवा में उछाली,सचिव की टेबल पलटी, टूटे टेबलेट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड की गैरसैण विधानसभा में मानसून सत्र का हुआ हंगामेदार आगाज: कार्यसूची की प्रतियां विपक्ष के नेताओं ने हवा में उछाली,सचिव की टेबल पलटी, टूटे टेबलेट

देहरादून/गैरसैंण

उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को गैरसैंण में शुरू हुआ, लेकिन विपक्ष के हंगामे और प्रदर्शन के बीच सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी। सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्यवाही को पहले 11:30 बजे, फिर 11:40 बजे, और अंततः 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया।

सत्र की शुरुआत में दिवंगत पूर्व विधायक मुन्नी देवी को श्रद्धांजलि दी गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें याद किया।

सीएम धामी ने कहा कि मुन्नी देवी ने अपने पति पूर्व विधायक मदन लाल शाह की मृत्यु के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया और जनता से सीधा संवाद रखा।

उन्होंने बताया कि बीमारी के दौरान भी मुन्नी देवी अपने क्षेत्र के लिए चिंतित थीं। हालांकि, श्रद्धांजलि के दौरान सीएम का माइक खराब हो गया, जिसके बाद वे दूसरी जगह से बोलने को मजबूर हो गए। कांग्रेस के विधायकों ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया।

उन्होंने कार्यसूची की प्रतियां फाड़कर सदन में उछालीं, सचिव की टेबल पलटने की कोशिश की, माइक तोड़ा और टेबलेट को नुकसान पहुंचाया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए इसे दुखद बताया।

इस दौरान कांग्रेस के साथ बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद भी विरोध में शामिल हो गए। विपक्ष ने वेल में धरना दिया और नारेबाजी की।

हंगामे के बीच कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, और पहले दिन अनुपूरक अनुदान मांगें सदन के पटल पर पेश की जानी थीं। हालांकि, लगातार प्रदर्शन के कारण कार्यवाही में बार-बार व्यवधान पैदा होता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.