देहरादून/काशीपुर
अध्यापक से अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए कक्षा 9 के एक छात्र ने देशी कट्टे से गोली मार दी। घटना के विरोध में कल उधम सिंह नगर के सभी स्कूलों को बंद रखने का आवाहन किया गया है।
कुंडेश्वरी रोड स्थित श्रीगुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के टीचर गगनदीप सिंह कांबोज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज दिनांक 20-08-2025 को वह रोज की तरह विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुंचकर सर्वप्रथम अपनी कक्षा 11वीं की कक्षा ली, इसी प्रकार नियमित रूप से करीब 9ः45 पर वह कक्षा 9 में भौतिकी का विषय लेने के लिए गये। कालांश खत्म होते ही विद्यालय का मध्यांतर हो गया और सभी बच्चे कक्षा से भोजन करने के लिए निकलने लगे।
गगनदीप सिंह ने बताया कि तभी गुलजारपुर निवासी एक छात्र भी अपना टिफिन लेकर निकलने लगा, लेकिन टिफिन से खाना ना निकाल कर देशी कट्टा निकाल कर जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायरिंग कर दी। वह घूमे, लेकिन गोली उनकी पीठ पर दायें कंधे के नीचे लग गई, छात्र द्वारा जोर-जोर से अपना बदला लेने की नीयत से फायरिंग करने की बात कही गई। उसके बाद वह वहां से भागने की कोशिश करने लगा जिसे कुछ शिक्षकगणों ने तत्काल दबोच लिया।
गगनदीप सिंह ने बताया कि उनके सहकर्मी शिक्षकों द्वारा उन्हें कृष्णा हस्पिटल, काशीपुर में भर्ती कराया गया। घटना का पूर्ण साक्ष्य विद्यालय के सीसीटीवी में कैद है। उन्होंने उक्त छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
गगनदीप सिंह कांबोज की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चंदन सिंह के हवाले की है।
घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने 21 अगस्त को उधम सिंह नगर के सभी स्कूलों को बंद करने का आवाहन किया है। स्कूल का बंद करने का आवाहन करते हुए कहा गया कि
‘बहुत ही दुःखी मन से यह सूचित करना पड़ रहा है कि गुरु-शिष्य की पवित्र परंपरा को तार-तार करते हुए आज काशीपुर के एक विद्यालय में एक छात्र द्वारा अपने ही शिक्षक पर हमला किया गया। यह घटना हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है।
इस दुखद घटना के विरोध में और शिक्षकों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करने हेतु, कल दिनांक 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को पूरे उधम सिंह नगर जिले के सभी विद्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।