युवक गया था खेत में दवा छिड़कने और गायब हो गया,परन्तु तीसरे दिन मिला तालाब में तैरता हुआ शव,पुलिस ने रहस्य की जांच शुरू – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

युवक गया था खेत में दवा छिड़कने और गायब हो गया,परन्तु तीसरे दिन मिला तालाब में तैरता हुआ शव,पुलिस ने रहस्य की जांच शुरू

देहरादून/खटीमा

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के बिगराबाग गांव में बुधवार की सुबह एक 28 वर्षीय युवक का शव गांव के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान संदीप सिंह राणा के रूप में हुई, जो खेती-किसानी के साथ-साथ डीजे साउंड का काम भी करता था। परिजनों ने बताया कि संदीप सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे खेत में दवा छिड़कने गया था, जिसके बाद वह लापता था।

खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा था लेकिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा पाए थे। लेकिन बुधवार की सुबह ही ग्रामीणों ने तालाब में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। खटीमा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस द्वारा इस संदिग्ध मौत की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.