देहरादून/कोटद्वार
उत्तराखंड में आपदा और गुलदार पीछा छोड़ने को राजी नहीं हो रहे हैं। जहां एक तरफ बरसात के कारण कोई न कोई अनिष्ट हो रहा है वही गुलदार भी मौके का लाभ लेते हुए मौका मिलते है बच्चों को उठा ले जा रहा है।
शुक्रवार को भी देर रात कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग में एक तीन साल के बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और परिजन बच्चे की खोज में जुटे हैं। लेकिन अभी तक उसका सुराग नहीं लग पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 8.30 बजे की है। यहां नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल सतपुली सड़क चौड़ीकरण में जुटे थे। मजदूरों के टेंट सड़क किनारे ही लगाए ग़ए हैं। इस दौरान नेपाल ।निवासी मजदूर रमेश के 3 वर्षीय पुत्र विवेक को गुलदार उठा ले गया। स्थानीय ग्रामीण और सतपुली पुलिस बच्चों की खोज में जुटी हुई है।
स्थानीय पुलिस और वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं कि बच्चे को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। वन विभाग और पुलिस की टीम बच्चे की खोज में जुटी हुई है और हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही सफलता प्राप्त करेंगे।
बच्चे की सुरक्षा के लिए कुछ सुझाव
– जंगल के पास रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
– बच्चों को अकेले बाहर नहीं छोड़ना चाहिए।
– वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को जंगल के पास रहने वाले लोगों को जागरूक करना चाहिए।
आशा है कि बच्चे को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा और उसके परिवार को राहत मिलेगी।