तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उड़ाए ऑल्टो के परखच्चे,देर रात सड़क हादसे में 3 की मौके पर मौत,2 गंभीर घायल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने उड़ाए ऑल्टो के परखच्चे,देर रात सड़क हादसे में 3 की मौके पर मौत,2 गंभीर घायल

देहरादून/हल्द्वानी
देर रात रामपुर रोड बेल बाबा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसा ही गया। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग अपनी बीमार बहन को देखने रुद्रपुर गए थे। देर रात घर लौटते समय उनकी ऑल्टो कार और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि स्कॉर्पियो बहुत तेज गति से सामने से आई थी।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में जाहिद और मुस्कान शामिल हैं।
हादसे की सूचना रात करीब 2 बजे परिजनों को मिली। घायलों और मृतकों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। सभी हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन न0 17 और 18 के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *