धारचूला SOG और वन विभाग ने संयुक्त अभियान मे 1 करोड़ से अधिक मूल्य की चरस व भालू की पित्त के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

धारचूला SOG और वन विभाग ने संयुक्त अभियान मे 1 करोड़ से अधिक मूल्य की चरस व भालू की पित्त के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

देहरादून/पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ पुलिस ने एक करोड़ रुपए से अधिक की भालू की पित्त व चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली धारचुला पुलिस, एसओजी व वन विभाग ने दो किलो 300 ग्राम चरस व एक भालू की पित्त के साथ तस्कर को पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक विगत देर रात्रि तक सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ केएस रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला हरेन्द्र सिंह नेगी व प्रभारी एसओजी. प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम तथा वन विभाग की टीम द्वारा चौकी गलाती पुल के पास चैकिंग के दौरान धारचूला की ओर आते हुए एक व्यक्ति से पूछताछ की। वह हड़बड़ाकर भागने का प्रयास करने लगा । शक होने पर पुलिस ने उसे रोका तो उससे कुल 2 किलो 300 ग्राम चरस तथा 175 ग्राम भालू की पित्त बरामद हुई । जिसे वह बेचने के लिये पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सूर्य बहादुर बुढ़ाथोकी पुत्र चन्द्र बहादुर बुढ़ाथोकी निवासी सर्मी गांव वार्ड नंबर एक जिला डोल्पा नेपाल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली धारचूला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 40/49/50/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया किया गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 4,60,000 लगभग बताई गई है। 175 ग्राम भालू की पित्ती की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए के लगभग है।

पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अम्बी राम आर्या, दमन शेखर राणा (प्रभारी तहसीलदार मजिस्ट्रेट धारचूला), अपर उपनिरीक्षक विशन सिंह, कांस्टेबल दीपक सिंह, कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, महिला कांस्टेबल तनुजा वर्मा, एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल अशोक बुदियाल, कांस्टेबल प्रकाश चन्द्र नगरकोटी, कांस्टेबल सोनू कार्की, कांस्टेबल गोविन्द रौतेला, वन विभाग टीम के वन दरोगा राम सिंह कुंवर, वन दरोगा जय प्रकाश सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.