दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड,6 महीने से था फरार,पुरोला उत्तरकाशी में किया गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड,6 महीने से था फरार,पुरोला उत्तरकाशी में किया गिरफ्तार

देहरादून

3 मार्च 2025 को वादिनी अनुराधा बिजल्वाण पत्नी शम्भू बिजल्वाण निवासिनी पुजारगांव चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी एवं वादी संतोष गैरोला पुत्र आशाराम गैरोला निवासी हुडोली उत्तरकाशी के द्वारा थाना प्रेेमनगर में दिये गये प्रार्थना पत्र पर अभियुक्ता रामनेरश नौटियाल के विरूद्व अलग धारा 420 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समय समय उक्त अभियोग की विवेचना की जानकारी प्राप्त कर विवेचक को त्वरित साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर अभियुक्त के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अभियोग की विवेचना में पाया गया कि अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के कुल 11 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा उक्त अभियोगो वादिनी व वादी को फर्जी दस्तावेज दिखाकर दूसरे की जमीन को अपना बताकर 60 लाख रूपये की धोखाधड़ी की गई थी तथा वादी, वादिनी व उनके रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कर दी थी।

अभियुक्त रामनरेश नौटियाल के विरूद्ध अभिलेखीय साक्ष्य संकलन करते हुये उपरोक्त दोनों अभियोगों में धारा-467, 468, 471 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में जानकारी की गई तो अभियुक्त का 06 माह से फरार होना पाया गया, जिस पर अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर व सर्विलांस से प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियुक्त रामनरेश नौटियाल को ग्राम नेत्री थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जिला कारागार देहरादून भेजा गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

रामनरेश नौटियाल पुत्र रामकृष्ण नौटियाल निवासी चन्देली, पुरोला, उत्तरकाशी

अभियुुक्त का अपराधिक इतिहास…

1- मु0अ0सं0 -41/25 धारा-420, 467, 468, 471 भादवि

2- मु0अ0सं0 -42/25 धारा-420 467, 468, 471 भादवि

3- मु0अ0सं0- 108/020 धारा-420, भादवि,

4- मु0अ0सं0- 36/2022 धारा-420, 406 भादवि,

5- मु0अ0सं0-71/2022 धारा-420, 120-बी भादवि, थाना प्रेमनगर देहरादून।

6- मु0अ0सं0-90/2022 धारा-420,467,468,471,504, 506 भादवि,

7- मु0अ0सं0-121/2022 धारा-420, भादवि,

8- मु0अ0सं0-137/2022 धारा-420, 467,468,471 भादवि,

9- मु0अ0सं0-146/2022 धारा-420, 406 भादवि,

10- मु0अ0सं0-200/2022 धारा-420, 406 भादवि,

11- मु0अ0सं0-93/2024 धारा-420, भादवि,

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 नरेन्द्र बिष्ट

2- हे0का0 धमेन्द्र

3- का0 रवि शंकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published.