देहरादून
डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून के वाणिज्य संकाय द्वारा बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के इंडक्शन प्रोग्राम अर्थात दीक्षा आरंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को बी.कॉम. ऑनर्स के 4 वर्षीय कोर्स, विकल्प क्रेडिट सिस्टम, माइनर और मेजर विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, डीएवी महाविद्यालय में उपलब्ध एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद, मंत्रणा समिति, लाइब्रेरी सहित अनेक अतिरिक्त गतिविधियों और सुविधाओं से भी अवगत कराया गया।
इस अवसर पर डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जी. पी. डंग, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. के. आर. जैन, प्रो. सुनील कुमार, डॉ पुनीत सक्सेना, डॉ शहला रहमान खान, डॉ श्रेया रायजादा एवं डॉ सौरभ शर्मा, आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ ओनिमा शर्मा, डॉ नैना श्रीवास्तव तथा कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ सत्यव्रत त्यागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग दीक्षारंभ समारोह में भाग लिया और अपने बी. कॉम. कोर्स के साथ-साथ कॉलेज की अन्य विशेषताओं को जाना एवं समझा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार, प्रो.जीपी डंग, प्रो. केआर जैन, प्रो. एसके सिंह तथा डॉ. श्रेया रायजादा ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर उनका ज्ञान और मनोबल बढ़ाया।
इस दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के उपरांत अब बी.कॉम. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं औपचारिक रूप से आरंभ हो गई हैं।
महत्वपूर्ण सूचना देते हुए अवगत कराया गया कि बी.ए. तथा बी.एस. सी. प्रथम सेमेस्टर 2025-26 के छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन/ दीक्षारंभ कार्यक्रम कल दिनांक 30 अगस्त को क्रमशः 9:00 बजे एवं 11:10 बजे डीएवी (पीजी) कॉलेज, देहरादून के ओएनजीसी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।