कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के साथ निरीक्षण के दौरान उनके साथ मौजूद गनर एक उफनते नाले में बहा,SDRF के जवानों ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चला गनर को निकाला सुरक्षित – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के साथ निरीक्षण के दौरान उनके साथ मौजूद गनर एक उफनते नाले में बहा,SDRF के जवानों ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चला गनर को निकाला सुरक्षित

देहरादून/बागेश्वर

कपकोट के तल्ला दानपुर क्षेत्र अंतर्गत कन्यालीकोट पैसारी गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी। अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश और उफनते नालों ने कई स्थानों पर बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है, जबकि बैसानी, पैसारी और कन्यालीकोट गांवों में हालात अत्यंत नाजुक हैं।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के साथ मौजूद गनर उफनते नाले में बह गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

गनीमत रही कि मौके पर तत्काल सक्रियता दिखाते हुए एसडीआरएफ के जवानों ने साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और गनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनर की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

विधायक सुरेश गढ़िया ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और हालात की गंभीरता को देखते प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “यह वक्त एकजुटता और संवेदनशीलता से काम लेने का है। प्रशासन, पुलिस और बचाव टीमें हरसंभव मदद पहुंचा रही हैं। हम हर प्रभावित परिवार के साथ खड़े हैं।”

 

जिला प्रशासन बागेश्वर के सभी वरिष्ठ अधिकारी including जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें भी लगातार मलबा हटाने और फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के काम में जुटी हैं।

प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, अस्थायी शिविरों की व्यवस्था करने और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास जारी हैं।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों तक क्षेत्र में और अधिक वर्षा की चेतावनी जारी की है, जिससे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं,।

Leave a Reply

Your email address will not be published.