देहरादून
दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स के निशानेबाज़ों ने 23वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाज़ी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 55 पदक जीते, जिनमें 25 स्वर्ण, 20 रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जसपाल राणा शूटिंग रेंज, पौंधा में किया गया।
संस्थान के प्रमुख पदक विजेताओं में आराध्या ओबेरॉय, यमैरा तोमर, दिव्यस्था रावत, योहाना तोमर, युविका तोमर, सोना कुकरेती, शालू तोमर, विनय जोशी, यश जोशी, विहान दत्त कांडवाल, अंशुमन रुहेला, रेवा सभरवाल, सेहर धंड, प्रेरणा गुप्ता, रश्मि खत्री, रैना कोठारी, डेमियन गर्ग, अरिंजय बेगानी, रणबीर रंधावा, अनुश्का ओतानी और कई अन्य खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जिन्होंने संस्था का गौरव बढ़ाया।
सिर्फ पदक जीतने तक ही नहीं, बल्कि लगभग 40 खिलाड़ी आगामी ज़ोनल और प्री-नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं, जो आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद जगाते हैं।
मुख्य कोच मयंक मारवाह ने प्रेस से कहा, “हमारे अकादमी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। हमारी अकादमी खिलाड़ियों के संपूर्ण विकास पर ध्यान देती है, इसलिए हमें विश्वास है कि आने वाली प्रतियोगिताओं में वे और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
संस्थान की निदेशक मधु मारवाह ने सभी पदक विजेताओं और क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण की सराहना की।
दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देशभर में युवा निशानेबाज़ी प्रतिभाओं को संवारने का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है।