दून पुलिस ने बाउंसरो को सिखाया पाठ, बार के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी मालिक को पीट कर किया था लहू लुहान,चारो बाउंसार अरेस्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून पुलिस ने बाउंसरो को सिखाया पाठ, बार के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी मालिक को पीट कर किया था लहू लुहान,चारो बाउंसार अरेस्ट

देहरादून

राजधानी के सबसे हॉट इलाके में बार के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ी करने पर बार में मौजूद बाउंसरो ने कार मालिक को पीट पीट कर लहू लुहान करने के मामले में थाना राजपुर पुलिस ने मारपीट करने वाले चारो बाउंसरो को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तरुण वासन निवासी रेस कोर्स देहरादून द्वारा थाना राजपुर में लिखित तहरीर दी गई कि मसूरी डायवर्जन स्थित एक बार के पास बार स्वामी व उसके बाउंसरो से गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में उनके द्वारा वादी तथा उनके भाई के साथ गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई, जिसमें उन दोनो को काफी चोटें आई हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0सं0- 163/25 धारा- 117(2)/127(2)/131/351(2)/352 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

पकडे गये आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं…

1- मोहित पुत्र जगजीत नि0: पिलखनी, थाना – नकुड, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष

2- रवि पुत्र भुलन सिंह नि0- पिलखनी, थाना- नकुड, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 41 वर्ष

3- आजम पुत्र इमरान नि0: खानपुर, थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हाल पता आईटी पार्क, देहरादून उम्र 32 वर्ष

4- उदय पुत्र शिवपाल नि0: ग्राम पिपली, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल – जाखन, राजपुर, उम्र 25 वर्ष बताये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.