STF टीम ने ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाने वाले 4 कंपनियों के मालिक / प्लांट हेड किए गिरफ्तार, गिरोह के मास्टर माइंड समेत 10 पहले हो चुके गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

STF टीम ने ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाने वाले 4 कंपनियों के मालिक / प्लांट हेड किए गिरफ्तार, गिरोह के मास्टर माइंड समेत 10 पहले हो चुके गिरफ्तार

देहरादून

अन्य कई राज्यों के साथ ही उत्तराखंड में भी विभिन्न ब्रांडेड दवाई कंपनियों की जीवन रक्षक दवाईयों की हूबहू नकल कर नकली दवाईयों को तैयार की जा रही हैं। जिसके बाजार में विक्रय किये जाने की शिकायत मिलने पर उस गिरोह की पहचान कर नकली दवाईयों को बनाने व बाजार में विक्रय करने वाले गैंग के विरूद्ध कार्यवाही करना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था,नकली दवाईयों के बाजार में विक्रय होने और उनके जीवन रक्षक औषधि के रूप में प्रयोग करने से आम जनमानस के स्वास्थय पर दुष्प्रभाव पड़ता है वहीं दूसरी और राजस्व की भी बड़े स्तर पर हानि होती है।

इसकी रोकथाम व धरपकड हेतु पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए थे।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपनी टीमों को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि इन नकली दवाईयों को बनाने वालों एंव बाजार में विक्रय करने वाले गैंग की कुंडली तैयार कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इस मामले में एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ द्वारा दिनांक 01.06.2025 को प्रतिष्ठित दवाई कम्पनियों के नकली रैपर व नकली आउटर बॉक्स, लेबल एंव क्यूआर कोड भारी मात्रा के साथ एक व्यक्ति संतोष कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना सेलाकुई जनपद देहरादून में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा इस अभियोग की विवेचना भी एसटीएफ को स्थान्तरित की गयी।

एसटीएफ द्वारा इस अभियोग में पूर्व में 06 अभियुक्त संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता, पंकज शर्मा व विजय कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस अभियोग में अभियुक्त गणों द्वारा Keron Life Science Pvt-ltd- देहरादून, BLBK Pharmcuitical pvt Ltd – देहरादून और Oxi pharma Pvt Ltd देहरादून और Zentic Pharmacuiticals Pvt Ltd देहरादून द्वारा नियमों को ताक पर रखकर केवल अभियुक्त नवीन बंसल के मौखिक ऑर्डर पर बिना ड्रग लाइसेंस वाली फर्म Beechem Biotech भारी मात्रा में दवा की लगभग 18 लाख Tablet बिना स्ट्रिप्स में पैक किए अभि० नवीन बंसल उर्फ अक्षय की फर्जी फर्म Beechem Biotech को विक्रय की गई। इन कंपनियों द्वारा दवा ट्रांसपोर्ट करने में मदद करने और अपनी बिक्री को सही साबित करने के लिए दवा बिल में MRP 00.00 अंकित की जो सरकारी हॉस्पिटल में सप्लाई के लिए की जाती है। जबकि अभियुक्त नवीन बंसल उर्फ अक्षय के पास किसी तरह का सरकारी या हॉस्पिटल के लिए मेडिसिन सप्लाई का कोई कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट या अनुमति नहीं थी। इस प्रकार अभियुक्त नवीन बंसल उर्फ अक्षय ने बिना स्ट्रिप्स पैक की दवाईयो को कंपनी की मदद से भिवाड़ी राजस्थान में प्राप्त कर आसानी से ब्रांडेड मेडिसिन कंपनी के नाम की स्ट्रिप्स में पैक कर सह अभियुक्तगण की मदद से बाजार में बेच दिया गया। इस प्रकार इन दवाओं को अभि० नवीन बंसल की फर्जी फर्म Beechem Biotech भिवाड़ी राजस्थान ने वर्ष 2023-24 और 2024-2025 में कई बार उपरोक्त दवा कम्पनियों से अवैध रूप से दवाईयां खरीदी। इस फर्जी फर्म को दवा सप्लाई करने के लिए जानबूझ कर किए गए गंभीर आरोपों के दृष्टिगत निम्नांकित 04 कम्पनी हेड को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में आगे भी गहनता से अन्य जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण…

1. प्रदीप गौड पुत्र भगवती प्रसाद निवासी केवी थापा मार्ग नियर ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई थाना सेलाकुई देहरादून। (Zentic Pharmacuiticals Pvt Ltd)

2. शैलेन्द्र सिंह पुत्र खुशीराम सिंह निवासी 407/24 उत्तमनगर, टी०पी० नगर मेरठ उ०प्र० । (BLBK Pharmcuitical pvt Ltd)

3. शिशिर सिंह पुत्र स्व० शिव शंकर सिंह निवासी बी 603 AWHO नियर तुला इंस्टीट्यूट थाना प्रेमनगर देहरादून। (Oxi pharma Pvt Ltd)

4. तेजेन्द्र कौर पत्नि जसमीत सिंह निवासी HIG-3A इंदिरापुरम जीएमएस रोड देहरादून ।( Keron Life Science Pvt-ltd)

आपराधिक इतिहासः अन्य राज्यों से जानकारी एकत्र की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.