भारी से भारी बरसात के चलते प्रदेश के चार जिलों के स्कूलों में एहतियातन रहेगा अवकाश

देहरादून

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने मंगलवार 2 सितंबर 2025 को बागेश्वर, उत्तरकाशी,अल्मोड़ा,टिहरी व उधमसिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज वर्षा के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों ने भी आदेश जारी किया है कि उनके जनपदों उत्तरकाशी, बागेश्वर और उधमसिंह नगर,अल्मोड़ा और टिहरी गढ़वाल के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 सितंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा।

जिलाधिकारियों ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और मौसम संबंधी अपडेट्स पर नजर रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.