गोला और कोसी उफान पर कही लोगों के घर और कृषि भूमि बह रही तो कही हाथी ही बह रहे, प्रशासन ने नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गोला और कोसी उफान पर कही लोगों के घर और कृषि भूमि बह रही तो कही हाथी ही बह रहे, प्रशासन ने नदी से दूरी बनाए रखने की अपील की जारी

हल्द्वानी

लगातार हो रही बारिश ने उत्तराखंड में भी जमके उत्पात मचा रखा है। दो दिनों से लगातार भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।

कुमाऊं मंडल में भी पहाड़ों पर हुई भारी बरसात के चलते सिंचाई विभाग ने काठगोदाम बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया है जिसके चलते कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी अपने उग्र रूप में नजर आ रही है।

बिंदु खाता और उधम सिंह नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल रहा है गोला नदी के पानी से लगातार भू कटाव हुआ है।

नदी ने बिन्दुखत्ता के इंदिरा नगर इलाके में काफी नुकसान हुआ है जहां बड़ी मात्रा में कृषि भूमि को अपने चपेट में ले लिया है।

आधा दर्जन से अधिक मकान नदी की चपेट में आ गए हैं जिसके चलते एहतियातन जिला प्रशासन ने मकानों को खाली करा दिया है। और सभी लोगों से सुरक्षित जगहों पर जान को कहा है।

ग्रामीणों का कहना है की नदी ने उनकी कई एकड़ भूमि को नुकसान पहुंचाया है नदी के किनारे रहने वाले लोग रात भर जागकर अपनी रात गुजारने को मजबूर हैं।

दूसरी तरफ कोसी नदी के तेज बहाव में दो हाथी बह गए जिन्होंने काफी मशक्कत के उपरांत अपनी जान बचाई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में जब नदी-नाले उफान पर होते हैं, तो जंगली जानवरों को नदी पार करने में दिक्कत होती है,कई बार हिरण, सांभर और तेंदुए जैसे जानवर भी तेज बहाव में बह जाते हैं,मगर इस बार तो न विशालकाय हाथियों को पानी के तेज बहाव से जूझते देखना ग्रामीणों के लिए आश्चर्यजनक और अलग अनुभव था, हाथियों की हिम्मत और फुर्ति से ही हाथी बच पाए।

वन विभाग का कहना है कि इस तरह की घटनाएं मानसून में आम हो जाती हैं,कोसी नदी जो कार्बेट टाइगर रिजर्व से गुजरती है, बरसात के दौरान अक्सर उफान पर देख जा सकती है,ऐसे में जंगली जानवरों को प्राकृतिक रूप से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है,अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि ऐसे में वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.