गंगोत्री मार्ग पर धरासू बैंड के पास आए मलबे से मार्ग हुआ अवरुद्ध,शाम को खुला, डीएम ने दिए BRO को पुख्ता इंतजाम के निर्देश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

गंगोत्री मार्ग पर धरासू बैंड के पास आए मलबे से मार्ग हुआ अवरुद्ध,शाम को खुला, डीएम ने दिए BRO को पुख्ता इंतजाम के निर्देश

देहरादून/उत्तरकाशी

जनपद में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के पास दरकने की स्थिति में पहुंच गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम प्रशांत आर्य ने बुधवार को धरासू बैंड पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर मौके का जायजा लिया और तत्काल बीआरओ को सड़क मार्ग के सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए।

डीएम ने बीआरओ और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि उक्त स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाए और स्थानीय लोगों का आवागमन पूरी तरह से सुरक्षित बनाया जाए। डीएम ने कहा कि मानसून काल में भारी वर्षा के कारण यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर कई नए स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई है।

भूस्खलन के चलते नेशनल हाइवे बार-बार अवरुद्ध हो रहा है। जिसे सुचारू करने में कार्यदायी विभाग जुटे हुए है। फिलहाल धरासू के पास अवरूद्ध सड़क मार्ग सेकमलबे को हटाकर सुचारू कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.