कांग्रेस ने आपदाग्रस्त परिवारों और आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को दी कैंडल मार्च के माध्यम से श्रृद्धांजलि – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस ने आपदाग्रस्त परिवारों और आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को दी कैंडल मार्च के माध्यम से श्रृद्धांजलि

देहरादून

उत्तराखंड इन दिनों भारी बरसात के कारण प्रदेश भर में चल रही आपदा से जूझ रहा है। हालांकिनयेकपहली बार नहीं है कई बार इन आपदाओं से यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त होता रहा है। जिसके चलते प्रदेश हमेशा से अभाव कठिनाई व परेशानियों से जूझता रहा है।

वहीं प्रदेश की राजधानी होते हुए भी देहरादून के लोग भी देख रहे कि आपदा के आक्रमण से बरसात में देहरादून में भी बहुत नुकसान हुआ हैं यहां तक कि रायपुर क्षेत्र में दो बच्चे पानी की तेज धारा में बह गए थे जिसमें एक को बचा लिया गया और अगर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों को देखें तो यहाँ पर तो बहुत ही बुरी स्थिति है। अभी कई जगह पर यहां बादल फटे हैं जिसके कारण पूरे के पूरे गाँव, बस्ती व बाजार सब ध्वस्त हो गए हैं कई परिवार के परिवार इस आपदा में लापता हो गए हैं और जो लोग इस आपदा से बच गए हैं उनको तो शायद समझ भी नहीं पा रहा होंगा कि आगे का जीवन कैसे चलेगा? क्योंकि उनका सब कुछ इस आपदा ने नीगल लिया है हर कोई संवेदनशील इंसान आपदा ग्रस्त लोगों के हुए नुकसान के लिए दिल से दुखी हैं।

इस क्रम में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि हम कांग्रेसजन उन सभी मृतकों को दिल की गहराई से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और जो लोग इस आपदा में अपना सब कुछ लुटाकर बच गए हैं उनके लिए हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की उनको इन विषम परिस्थितियों से लड़ने की ताकत और हिम्मत मिले।

हम सभी कांग्रेसजन इस क्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कैंडल मार्च का आयोजन कर रहे हैं। कैंडल मार्च होटल हिम पैलेस से शुरू होकर सुमन नगर गुरुद्वारे पर समाप्त हुआ।

श्रद्धांजलि मार्च में विशेष रूप से पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिस्ट , के साथ पूर्व पार्षद भूपेंद्र फरासी, प्रवीन त्यागी, राज्य आंदोलनकारी सत्या पोखरियाल, पूनम कंडारी, अनिल उनियाल,महेश जोशी, ललित थपलियाल, संजय उनियाल, आसिफ, शीशपाल, देवेन्द्र बिष्ट, आशीष नौटियाल, आशीष गुसाई, अर्जुन, स्वर्णिम कण्डारी, आशीष बिष्ट ,जोहेब उर्फ छोटा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.